National

KPIT Technologies दिवाली पर रॉकेट की तरह भाग रहा है ये स्टॉक

शेयर बाजार (Share Market) में भले ही जोरदार तेजी देखने को नहीं मिल रही है. लेकिन इन सबके बीच कई शेयरों में जोरदार तेजी जारी है. इनमें से एक केपीआईटी टेक्नोलॉजीज (KPIT Technologies) है. जिसके शेयरों में पिछले कई दिनों से जबरदस्त बाइंग इंटरेस्ट दिख रहा है.

मंगलवार को भी KPIT Technologies Share में कारोबार के दौरान करीब 4 फीसदी तेजी देखी जा रही है. आज यह शेयर BSE पर 719 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 741 रुपये का हाई बनाया. फिलहाल दोपहर 1 बजे यह शेयर 3.30 फीसदी की तेजी के साथ 736.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

बीते कई दिनों से शेयरों में तेजी 

वहीं बीते एक महीने KPIT Technologies के स्टॉक में करीब 15 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. पिछले 6 महीने में इसने 40 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान इंडेक्स Sensex में महज 5 फीसदी की तेजी आई है. एक साल में इस शेयर ने जोरदार 140 फीसदी का रिटर्न दिया है.

कई देशों में कंपनी के डेवलपमेंट सेंटर्स

टेकनिकल चार्ट के मुताबिक यह शेयर मिड टर्म में बुलिश रिवर्सल का संकेत दे रहा है. यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर ट्रेड कर रहा है, और कुल मिलाकर इसका प्राइस स्ट्रक्चर काफी बुलिश लग रहा है. इस शेयर का 52 वीक हाई 801 रुपये है, जबकि इस दौरान इसने 300 रुपये के न्यूनतम स्तर को भी छुआ.

KPIT टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KPIT Technologies) आईटी परामर्श और सॉफ्टवेयर क्षेत्र की कंपनी है. इसका मुख्यालय पुणे में है. यह ऑटोमोटिव कंपनियों को सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती है. केपीआईटी के डेवलपमेंट सेंटर यूरोप, अमेरिका, जापान, चीन, थाईलैंड में भी है, KPIT की स्थापना 1990 में रवि पंडित और किशोर पाटिल ने की थी, ये दोनों पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.