
पंजाब (Punjab) के लुधियाना कोर्ट (Ludhiana Court) में जो दिल दहला देने वाली घटना हुई है उसके पीछे पाकिस्तान (Pakistan) के आतंकियों को हाथ है. सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, जर्मनी के खालिस्तान समर्थक आतंकवादी जसविंदर सिंह मुल्तानी ने 23 दिसंबर को सत्र अदालत में हुए विस्फोट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव मंसूरपुर के मूल निवासी, मुल्तानी पाकिस्तान स्थित तस्करों के अपने नेटवर्क का उपयोग करके भारत की मुख्य भूमि पर आतंकवादी हमले करने के लिए भारत में हथियारों और विस्फोटकों की आपूर्ति करता रहा है.
कहा जाता है कि मुल्तानी पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में सीमा पार से तस्करी कर लाए गए विस्फोटकों का उपयोग करके आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहा था. यह पता चला है कि मुल्तानी ने एक प्रमुख किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, बीकेयू-राजेवाल के अध्यक्ष को भी निशाना बनाया, जिसके बाद खालिस्तानी बलों के घुसपैठ के प्रयास और कृषि कानूनों के विरोध को पटरी से उतारने की निंदा की. बता दें गुरुवार को कोर्ट परिसर में हुए धमाके में एक व्यक्ति की मौत हुई और 5 लोग घायल हो गए थे.