
उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर 12 व 13 अक्तूबर को वायु सेना और थल सेना के जवान संयुक्त अभ्यास करेंगे। शुक्रवार को सेना के उच्चाधिकारियों ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे का जायजा लिया। साथ ही संयुक्त अभ्यास के लिए अन्य अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली।
यहां आवश्यकतानुसार वायुसेना, एयर डिफेंस सिग्नल कोर के साथ संयुक्त अभ्यास करती रहती है। सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार यहां सेना के अधिकारी व जवानों के 30 अक्टूबर तक रुक सकते हैं। हालांकि अभ्यास 13 अक्तूबर तक ही बताया जा रहा है। हवाई अड्डे के निर्माण कार्यों की देखरेख कर रहे घनश्याम सिंह ने बताया कि हवाई अड्डे पर सेना अधिकारी आए थे। उन्होंने कहा कि यहां कोई रूटीन अभ्यास होने की जानकारी है।
इससे पहले भी हो चुका संयुक्त अभ्यास
पिछले साल अगस्त 2021 में चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर सेना, वायु सेना का संयुक्त अभ्यास हो चुका है। वायुसेना पहले ही चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को अपना एडवांस लैंडिंग ग्राउंड(एएलजी) बनाने की मंशा जाहिर कर चुकी है। सेना ने सरकार को पत्र लिखकर यहां हवाई अड्डे के विस्तार सहित अन्य सुविधाएं जुटाने को कहा था।