
देहरादून: विश्व प्रसिद्ध इस्कॉन भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. इसके साथ ही विश्व की सबसे बड़ी भगवत गीता प्रतियोगिता गीतानुशीलम का भी आयोजन किया जाएगा. इस्कॉन की तरफ से देहरादून में भगवत श्री कृष्ण का आविर्भाव मौसम 19 अगस्त को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. यह महोत्सव 20 अगस्त को इस्कॉन यानी अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ के संस्थापक आचार्य श्री प्रभुपाद की 126वीं व्यास पूजा उत्सव के साथ समाप्त होगा.
अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (International Association of Krishna Consciousness) की तरफ से आयोजित होने जा रहे जन्माष्टमी महापावन पर्व को वेंकटेश्वर कल्याण मंडप में मनाया जाएगा. यह 19 अगस्त की शाम 4 बजे से मध्य रात्रि तक मनाया जाएगा. महोत्सव का शुभारंभ राधामाधव की प्रातः कालीन भव्य मंगल आरती से होगा. इसमें हजारों लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है. जबकि सुबह 9 बजे से ही उत्सव स्थल मंदिर भक्तों की ओर से वैष्णव आचार्यों के भजन और हरि नाम संकीर्तन से गुंजायमान होता रहेगा.