
नई टिहरी: टिहरी पुलिस ने विदेशी और स्थानीय पर्यटकों को स्मैक बेचने वाले राजस्थान के युवक को गिरफ्तार किया है। टिहरी एसओजी को सूचना प्राप्त हुई कि अंतरराज्यीय गिरोह का एक सदस्य स्मैक लेकर ऋषिकेश मुनिकिरेती क्षेत्र में आया है। जो कुछ पर्यटकों व अन्य लोगों को स्मैक बेच रहा है। इस सूचना पर थाना मुनिकिरेती पुलिस सहित दो टीमों का गठन किया गया। अभियुक्त सुरेश 30 पुत्र देवाराम अलकपुरा थाना मोलापार जिला नागौर राजस्थान को तपोवन क्षेत्र से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुनिकी रेती में एनडीपीएस में मुकदम दर्ज कर लिया गया है।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में बताया कि वह यह स्मैक राजस्थान निवासी दिनेश से लेकर आया था। जिसमें से उसने काफी स्मैक पर्यटकों को बेच दिया और कुछ आज बेचने की फिराक में था। बताया गया कि वह यहां पर एक डेढ़ महीने पहले भी आया था और माल बेचकर चला गया था। यहां पर टूरिस्ट पैलेस है और विदेशी लोग और पर्यटक इसके अच्छे दाम दे देते हैं।