
देहरादून: संचार संभव करके जीवन बदलने की दुनिया की सबसे बड़ी दूरसंचार टावर कंपनियों में से एक, इंडस टावर के दर्शन के क्रम में एक नए साइट की स्थापना की गई है जो बीरपुर चांदमारी गांव में है।
उत्तराखंड में यह देहरादून से सात किलोमीटर दूर हैबीरपुर में मोबाइल टावर लगने से करीब 4000 लोगों के लिए नेटवर्क कनेक्टिविटी संभव हो रही है। इनमें भारतीय सेना के करीब 1500 सैनिक हैं जो इस कैनटोनमेंट में तैनात हैं।