
काशीपुर: काशीपुर केव्यवसायी रघुनाथ अरोरा के रामनगर रोड स्थित आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापमारी की है. रघुनाथ अरोरा आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली के करीबी रिश्तेदार हैं. आयकर विभाग की कार्रवाई को दीपक बाली ने बीजेपी की राजनीतिक साजिश बताया है.दीपक बाली ने बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा और मेयर ऊषा चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि आयकर विभाग की टीम को उनके आवास पर छापा मारना चाहिए था. बता दें, आयकर विभाग की टीम ने सुबह साढ़े 6 बजे छापेमारी की है.