
बागेश्वर : ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जनपदस्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ जिलाधिकारी रंजना राजगुरू द्वारा किया गया. पांच दिनों तक चलने वाले इस महाकुंभ में जनपद के तीनों विकास खंडों से लगभग 1,700 प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है.
जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि इस खेल महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने तथा उनको उचित मंच प्रदान करना हैं,
ताकि वे अच्छा प्रदर्शन करते हुए जनपद स्तर से राज्य स्तर तक आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें. इसके लिए युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी खेल प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहा हैं.
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष बंसती देव ने शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने न्याय पंचायत व ब्लॉक स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिलास्तरीय खेल प्रतियागिता में जगह बनाई है.
इसी प्रकार जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर आयोजित होने प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जनपद का नाम रोशन करें.