
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज में चार दिवसीय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव 2019 का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत और एससीईआरटी निदेशक सीमा जौनसारी ने किया.
शुभारंभ के अवसर पर अलग-अलग जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं. शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथियों ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों का निरीक्षण भी किया.
वहीं, इस महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे व वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत को भी शिरकत करना था, लेकिन कैबिनेट बैठक होने के कारण दोनों मंत्री शुभारंभ के अवसर पर नहीं पहुंच सके.