
मध्य प्रदेश के सागर जिले में तथाकथित ब्रह्मचारी का एक मासूम बच्चे को निर्ममता पूर्वक रस्सी से बांधते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में किसी दूसरे व्यक्ति को देख बच्चा यह भी कहते हुए सुनाई दे रहा है कि प्लीज अंकल बचा लीजिए. उसे कोई बचाने भी आता है, लेकिन वह ब्रह्मचारी रौब झाड़कर उसे भगा देता है.
दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो सागर के छोटा करीला स्थित सिद्धायतन जैन मंदिर का है. कथित रूप से वीडियो में नजर आ रहा व्यक्ति ब्रह्मचारी बताया जा रहा है जिसका नाम राकेश है. आरोप है कि राकेश ने बच्चे को पेड़ से बांधकर भी मारपीट की थी, लेकिन उसका वीडियो नहीं बन पाया.
वायरल वीडियो देखने पर किसी को भी उस बच्चे पर तरस आ जाएगा. लेकिन बच्चे से बर्बरता करने वाले उस शख्स का ह्रदय जरा भी नहीं पिघला. इस वीडियो में एक अन्य बच्चा भी है, जिसे ब्रह्मचारी राकेश बोलता है कि बच्चे को बांध. वह भी ब्रह्मचारी के बोलने पर बच्चे को रस्सी से बांधने में उसकी मदद करता है. इस दौरान ब्रह्मचारी राकेश बच्चे से खूब गाली-गलौज भी करता है.