
चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे चौड़ीकरण के दौरान कई जगह डेंजर जोन बना है। ऐसे भी स्थान हैं जहां पर चौड़ीकरण के कार्य समय पर न होने के चलते सड़क संकरी है। ऐसे में पुलिस यहां पर संकरी सड़क के दोनों ओर पुलिस कर्मियों को तैनात कर वाहनों को बारी-बारी से आवाजाही कराएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वाहनों की सुरक्षित आवाजाही के साथ जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। इन दिनों भी इन डेंजर जोन पर जाम आम बात है। बदरीनाथ हाईवे पर डेंजर जोन कर्णप्रयाग बाबा आश्रम के पास, चमोली चाड़ा, क्षेत्रपाल, पाखी टंगणी, पागलनाला, गुलाबकोटी, हाथी पहाड़, कंचनगंगा, रंगाड बैड चडुवापीपलन बलदौड़ा लामगगड़ नाला आदि स्थानों में अभी भी चौड़ीकरण का कार्य शेष है। जहां पर कार्य हुआ भी है, वहां पर भूस्खलन बड़ी समस्या बनी हुई है।