

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी प्रधानमंत्री ने आज काशीपुर से आवासीय योजना के तहत जिले की 9 शहरों की योजनाओं का शिलान्यास किया. आज आवास बनने के बाद 7700 परिवारों को मकान आवंटित किए गए. प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि 2024 तक सभी जरूरतमंद परिवारों के पास अपना मकान हो. मुख्यमंत्री धामी के साथ केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद रहे. इसके साथ ही उत्तराखंड वन विकास निगम के अध्यक्ष और चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी भी मौजूद रहे.

उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के परिसर में आयोजित कार्यक्रम के बाद भी सीएम धामी का आज व्यस्त कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री आवास योजना के शिलान्यास और लोकार्पण के बाद सीएम दामी मां मनसा देवी मंदिर के स्वर्ण जयंती महोत्सव में शामिल हो रहे हैं. सीएम धामी मुख्य अतिथि के रूप में शोभायात्रा में शिरकत करेंगे. सीएम धामी के साथ केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी मौजूद हैं.