
बेरीनाग : चौकोड़ी-उडियारी समेत छह ग्राम पंचायतों के लोगों की वर्षाें पुरानी मुराद पूरी हो गई है। क्षेत्र की महत्वाकांक्षी चौकोड़ी उडियारी बरड़ गाड़ पेयजल योजना शुरू हो गई है। इस योजना के बनने से क्षेत्र की करीब 15 हजार से अधिक की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला ने 13 करोड़, 15 लाख की लागत से बनी इस महत्वाकांक्षी पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इस योजना के बनने से चौकोड़ी, उडियारी, नई बस्ती, किरौली, गुरुबुरानी, कालेटी समेत 6 ग्राम पंचायतों के 31 तोकों, 11 राजस्व गांवों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा। पेयजल योजना का लोकार्पण करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि योजना बनने से यहां पर्यटकों की आवाजाही और अधिक बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से हर घर नल, हर घर जल योजना संचालित की जा रही है। जिसके तहत सभी गांवों को पेयजल सुविधा से जोड़ना है। शीघ्र ही अन्य गांवों को भी पेयजल सुविधा का लाभ दिया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, क्षेत्र पंचायत निर्मला चुफाल, प्रधान ज्योति सानी, दीपा महरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दीपक धानिक, नंदन बाफिला, भूपेंद्र कार्की, ज्ञान सिंह कार्की, मनीष पंत, माया दत्त जोशी, मनोज सानी, हरीश कोरंगा, गोकुल गंगोला, दिनेश कुमार, किशन शाह, अधिशासी अभियंता अनूप पांडे, अवर अभियंता मनोज कुमार, महेश रौतेला, ठेकेदार त्रिलोक सिंह रावत आदि शामिल थे।