
???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
पिथौरागढ़: विधानसभा चुनाव में शराब के प्रयोग के लिए इन दिनों वाहनों में जमकर अवैध शराब ढोई जा रही है। हर रोज पुलिस अवैध शराब बरामद कर रही है। बुधवार को डीडीहाट कोतवाली प्रभारी हिमांशु पंत की अगुवाई में पुलिस टीम घिमाली रोड पर चेकिग अभियान चला रही थी। एक मारुति वैन की चेकिग के दौरान पुलिस को वाहन से चार पेटी अवैध शराब और एक पेटी बीयर बरामद हुई। पुलिस ने वैन चालक उमेश सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार करने के साथ ही वैन को सीज कर दिया है। अवैध शराब की रोकथाम के लिए पुलिस का अभियान जारी है।
बुधवार को जिले भर में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया। पुलिस ने 47 लोगों को बगैर मास्क और शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करते पाया। इन लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 5600 रुपये का अर्थदंड वसूला गया।