
रुद्रप्रयाग: पहाड़ों में मॉनसून अंतिम चरण में है, लेकिन अंतिम चरण में मॉनसून आफत बनकर बरस रहा है. जगह-जगह बादल फटने के कारण भारी नुकसान हो रहा है. रुद्रप्रयाग के दूरस्थ क्षेत्र जखोली के घरड़ा गांव में बादल फटने से भारी तबाही (Destruction due to cloudburst in Gharda village) हुई है. यहां बहने वाली हिलाउं नदी उफान पर आ गई है. हिलाउं नदी के उफान पर आने से त्यूंखर गांव (Rain devastation in Tunkhar village) में ग्रामीणों की हजारों हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण ग्रामीण भयभीत हैं. पहाड़ों में अभी भी बारिश लगातार जारी है.
पहाड़ों में मॉनसून की बारिश आफत बनकर बरस रही है. रुद्रप्रयाग जनपद के त्यूंखर और घरड़ा गांव में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. घरड़ा गांव में बादल फटने के कारण जहां ग्रामीणों की हजारों हेक्टेयर भूमि तबाह हो गई है. वहीं, ग्रामीणों के घरों में भी मलबा घुस गया है. ग्रामीणों ने किसी रात के समय अपनी जान बचाई. उधर त्यूंखर गांव में कई आवासीय भवनों के अलावा गौशालाओं को भी क्षति पहुंची है. भारी बारिश और बादल फटने के कारण हिलाउं नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है.