
बेंगलुरु, एएनआइ। कर्नाटक में हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिजाब विवाद को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया लगातार आ रही हैं। इस बीच कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश का बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री बीसी नागेश बताया कि छात्रों के लिए परीक्षा हाल के अंदर हिजाब की अनुमति नहीं है, जिसके तहत हम उन शिक्षकों को परीक्षा ड्यूटी लेने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं, जो हिजाब पहनने पर जोर देते हैं। हमने उन्हें परीक्षा ड्यूटी लेने या न लेने का विकल्प दिया है।
शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने क्या कहा
दरअसल, शिक्षा मंत्री बीसी नागेश का बयान ऐसे वक्त में आया है। जब हिजाब विवाद से जुड़ा मामला कर्नाटक से निकलकर पूरे देश में पहुंच गया है। कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री बीसी नागेश ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार ने उन शिक्षकों को एक विकल्प दिया है, जो परीक्षा ड्यूटी लेने के लिए हिजाब पहनने पर जोर दे रहे हैं। एएनआइ से बात करते हुए मंत्री ने कहा हमने ड्रेस कोड अनिवार्य कर दिया है। किसी भी शिक्षक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वे भी देखें कि बच्चे स्कूल कैसे आते हैं। कई स्कूलों में बच्चों ने हमसे सवाल किया कि हम हिजाब पहनने वाले छात्रों को प्रतिबंधित कर रहे हैं। लेकिन कुछ शिक्षक हिजाब पहन रहे हैं। इसलिए हमने उनसे ऐसा न करने का अनुरोध किया, क्योंकि वे कक्षा में छात्रों के सामने होंगे।