Hope

उत्तरकाशी में भी दौड़ेंगे हाईटेक पेट्रोलिंग वाहन, इमरजेंसी में तुरंत मिलेगा रिस्पॉन्ड

उत्तरकाशी: मैदानी जिलों की तरह अब उत्तरकाशी की सड़कों पर भी पुलिस हाईवे पेट्रोल की गाड़ियां गश्त करती नजर आएंगी. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले में चार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. पुलिस अधीक्षक पीके राय ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. इन वाहनों से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.

एसपी पीके राय ने कहा पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा पहाड़ी राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश, सुरक्षित, सुव्यवस्थित व निर्बाध यातायात प्रबंधन के साथ-साथ हाईवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिये जनपद उत्तरकाशी पुलिस को चार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन आवंटित किये गए हैं.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.