
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन को जब्त किया है. वहीं, एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. हेरोइन की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए आंकी गई है. एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एक यात्री को बुधवार को रोका गया. इसके बाद उसके सामान की तलाशी ली गई. जांच के दौरान उसके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिला. डीआरआई अधिकारी के अनुसार, हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था. आरोपी केरल का रहने वाला है. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
एयपोर्ट कर्मचारियों के अनुसार, संदिग्घ गतिविधियों को देखकर केरल के व्यक्ति पर शक हुआ. जब ट्रॉली बैग की जांच करने की बात कही गई तो वह घबड़ा गया. वह टालमटोल करने लगा. इसके बाद वहां खड़े मौजूद कर्मियों ने सख्ती से पूछताछ की. इसके बाद भी जब उसने कुछ नहीं बताया तो ट्रॉली बैग की जांच की गई. जांच के दौरान हेरोइन की बरामदगी हुई.
जब्त हेरोइन के बारे में पूछताछ कर रहे अधिकारी
डीआरआई के अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इसे कहां ले जाया जा रहा था और कहां से मंगाया गया था. इस तस्करी में कितने लोग शामिल हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में व्यक्ति ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है. वहीं, बताया जा रहा है कि डीआरआई के अधिकारी जब्त हेरोइन के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेट्री भेजेंगे.