
उत्तराखंड (Uttarakhand) में पिछले दिनों कोटद्वार मेडिकल कॉलेज से जुड़े मामले को लेकर कैबिनेट की बैठक में इस्तीफे की धमकी देकर सुर्खियों में आए कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) ने गुरुवार को प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी (Prahlad Joshi) से मुलाकात की. दोनों ही नेताओं के बीच मुलाकात चर्चा में है. बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत अपने लिए सुरक्षित सीट के साथ ही दो अन्य सीट अपने परिवार और करीबियों के लिए मांग रहे हैं.
दरअसल राज्य के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पिछले दिनों से ही राज्य की धामी सरकार और बीजेपी आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. हालांकि ये कहा जा रहा है कि ये हरक की प्रेशर पॉलिटिक्स है और इसका इस्तेमाल वह अकसर अपने सियासी फायदों के लिए करते रहते हैं. वहीं गुरुवार को हरक सिंह की मुलाकात उत्तराखंड के चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ हुई. बताया जा रहा है कि हरक ने बैठक में खुद के लिए सेफ सीट के साथ ही परिवार के दो लोगों के लिए दो सीटों की मांग की है. असल में हरक अपनी बहू के लिए टिकट चाहते हैं. लिहाजा वह लगातार पार्टी पर दबाव बना रहे हैं और पिछले दिनों ही उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर पार्टी आलाकमान पर दबाव बनाया था.