
उत्तरकाशी: शुक्रवार दोपहर बाद जनपद में हुई आधे घंटे की मूसलाधार बारिश ने पालिका प्रशासन की पोल खोल दी है। मुख्य बाजार से लेकर चारधाम यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जल भराव हुआ है। इन स्थानों पर सड़क के दोनों ओर पानी की निकासी नहीं होने से तालाब बने हैं। इस दौरान आवाजाही कर रहे स्थानीयजनों के अलावा तीर्थयात्रियों को आवागमन करने में परेशानी हुई। जलमग्न सड़क पर वाहनों की आवाजाही होने से सारा गंदा पानी आसपास दुकानों में घुसा है। जिससे व्यापारियों को दिक्कतें झेलनी पड़ी।
मानसून आने में अभी एक माह का समय है। लेकिन, उत्तरकाशी जनपद में ड्रेनेज सिस्टम की पोल शुक्रवार आधे घंटे हुई बारिश ने खोलकर रख दी। मानसून सीजन के लिए अभी तक पालिका प्रशासन ने कोई तैयारी नहीं की। मुख्य बाजार की सड़कों सहित चारधाम यात्रा मार्ग पर पालिका प्रशासन की तैयारी मुस्तैद नहीं दिखी।
नगर पालिका क्षेत्र में जहां-जहां जल भराव की स्थिति है वहां नाली के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। जहां नालियां चोक हो रही है वहां नालियों की सफाई तत्काल करवायी जाएगी। जिससे आने वाले दिनों में जल भराव की परेशानी न हो।
-बलदेव सिंह बिष्ट, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका बाड़ाहाट