Latest Newsopinion

हाट काल‍िका मां है भारतीय सेना के पराक्रमी कुमाऊं रेजीमेंट की आराध्‍य देवी

उत्तराखंड (Uttarakhand) को देवभूम‍ि भी कहा जाता है. इसके कई कारण हैं. यहां पर कदम-कदम पर भगवानों का वास है. वहीं इस पूरे प्रदेश की मह‍िमा ही दैवीय हैं. उत्‍तराखंड में एक ऐसा ही स्‍थान प‍िथौरागढ़ ज‍िले के गंगोलीहाट (Gangolihat) में स्‍थ‍ित है. यहां काल‍िका मां व‍िराजती हैं, ज‍िन्‍हें हाट काल‍िका (Haat Kalika Temple) के नाम से जाना जाता है. यह मंद‍िर बेहद ही पौराण‍िक है. ज‍ितनी मान्‍यता काली कलकत्‍ते वाली मां की है, उतनी मान्‍यता ही यहां पर व‍िराजमान काली मां की भी है. यहां पर व‍िराजमान काली मां भारतीय सेना में सबसे पराक्रमी कुमाऊं रेजीमेंट की आराध्‍य देवी हैं.

देवी मां के कुमाऊं रेज‍िमेंट की आराध्‍य देवी बनने की कहानी बेहद ही द‍िलचस्‍प है. असल में युद्ध के दौरान कुमाऊं रेजीमेंट की एक टुकड़ी पानी के जहाज से कहीं कूच कर रही थी. इस दौरान जहाज में तकनीकी खराबी आ गई और जहाज डूबने लगा. ऐसे में मृत्‍यु नजदीक देख टुकड़ी में शाम‍िल जवान अपने पर‍िजनों को याद करने लगे तो टुकड़ी में शाम‍िल प‍िथौरागढ़ न‍िवासी सेना के एक जवान ने मदद के ल‍िए हाट काल‍िका मां का आह्वान क‍िया. ज‍िसके बाद देखते-देखते डूबता जहाज पार लग गया और यहीं से हाट काल‍िका कुमाऊं रेज‍िमेंट की आराध्‍य देवी बन गई. आज भी कुमाऊं रेज‍िमेंट की तरफ से मंद‍िर में न‍ियम‍ित तौर पर पूजा -अर्चना की जाती है. तो वहीं कुमाऊं रेज‍िमेंट का युद्धघोष ही ‘काल‍िका माता की जय’ है.

पुराणों में हैं मंद‍िर का ज‍िक्र

हाट काल‍िका मंद‍िर गंगोलीहाट नामक जगह पर स्थित है. इसमें के चारों तरफ देवदार के वृक्ष हैं, जो इस जगह की सुंदरता को और बढ़ाते हैं. मां काली का यह प्रसिद्ध मंदिर है. मां काली की उत्पत्ति राक्षस और दैत्यों का नाश करने के लिए हुई थी. आज भी देवी की शक्ति के स्वरूप में इनकी पूजा होती है. वहीं मंद‍िर के बारे में कई कथाएं प्रचलित हैं. स्कंद पुराण के मानस खंड में बताया गया है कि सुम्या नाम के दैत्य का इस पूरे क्षेत्र में प्रकोप था. उसने देवताओं को भी परास्त कर दिया था. फिर देवताओं ने शैल पर्वत पर आकर इस दैत्य से मुक्ति पाने हेतु देवी की स्तुति की. देवताओं की भक्ति से प्रसन्न होकर मां दुर्गा ने महाकाली का रूप धारण किया और फिर सुम्या दैत्य के आतंक से मुक्ति दिलाई. जिसके बाद से ही इस स्थान पर महाकाली की शक्तिपीठ के रूप में पूजा होने लगी. वहीं कुछ जगह पर उल्‍लेख है क‍ि महाकाली ने महिषासुर रक्तबीज जैसे राक्षसों का भी वध भी इसी स्थान पर किया था.

शंकराचार्य ने दोबारा क‍िया था स्‍थाप‍ित

कहा जाता है क‍ि यहां पर मां काल‍िका पहले से व‍िराजती थी, लेक‍िन देवीय मां की प्रकोप की वजह से यह जगह नि‍र्जन थी. आदि गुरु शंकराचार्य जब इस क्षेत्र के भ्रमण पर आए तो उन्हें देवी के प्रकोप के बारे में बताया गया. इस प्रसंग के अनुसार उस दौरान देवी मां रात को महादेव का नाम पुकारती थीं और जो भी व्यक्ति उस आवाज को सुनता था, उसकी मृत्यु हो जाती थी. ऐसे में आस-पास से लोग गुजरने से भी कतराते थे, फिर आदि गुरु शंकराचार्य ने अपने तंत्र मंत्र जाप से देवी को खुश किया और फिर इस मंदिर की दोबारा स्थापना की गई.

मंदिर में प्रचलित मान्यता

यहां पर एक प्रथा सदियों से प्रचलित है. मंदिर के पुजारी शाम के समय एक बिस्तर लगाते हैं. जब सुबह मंदिर के कपाट खोले जाते हैं तो बिस्तर पर सिलवटें पड़ी रहती हैं. स्थानीय लोगों का ऐसा मानना है कि स्वयं महाकाली रात्रि में इस स्थान पर विश्राम करती हैं. वहीं यह भी कहा जाता है क‍ि इस मंदिर में अगर श्रद्धालु सच्चे मन से मां की आराधना करता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. यहां पर भक्तों के द्वारा मंदिर में चुनरी बांधकर अपने मन की बात कहते हैं फिर जब मनोकामना पूरी होती है तो दोबारा आकर घंटी चढ़ाने की परंपरा है. गंगोलीहाट स्‍थि‍त हाट काल‍िका को मूल रूप माना जाता है, वहीं हाट काल‍िका का एक रूप प‍िथौरागढ़ से 20 कि‍लोम‍ीटर दूर लछैर नामक जगह पर भी है. यहां पर भी काल‍िका मंद‍िर स्‍थाप‍ित है. जो लोग मां के दर्शन के ल‍ि हाट काल‍िका नहीं पहुंच सकते हैं, वह लछैर स्‍थ‍ित काल‍िका मंद‍िर में दर्शन के ल‍िए पहुंंचते हैं.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.