

पुरोला: नगर क्षेत्र में स्थित पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर बना नगर पंचायत का अस्थायी कूड़ा डंपिग जोन आमजन के लिए मुसीबत बन गया है। गंदगी के साथ ही बंदरों, आवारा पशुओं का अड्डा बना हुआ है। मोरी और हरकीदून, केदारकांठा जाने वाले ग्रामीणों व पर्यटकों को डंपिग जोन की गंदगी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
पुरोला नगर पंचायत बने आठ वर्ष का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक नगर पंचायत के पास स्थायी रूप से कूड़ा डंपिग जोन नहीं है। जिस कारण नगर से एकत्रित होने वाले कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा है। नगर से एकत्रित होने वाले कूड़े को नगर से 500 मीटर दूर पुरोला मोरी मोटर मार्ग के किनारे डाला जा रहा है। जहां कूड़े का पहाड़ खड़ा हो गया है। वहां से सुनाली, श्रीकोट, घुंडाडा गांव के बच्चे पुरोला नगर के स्कूलों में पढ़ने के लिए आते हैं।

-सुबोध कुमार काला, प्रभागीय वनाधिकारी टौंस पुरोला
