opinion

छत्तीसगढ़ में एंबुलेंस में हो रही थी गांजे की तस्करी, लाखों का माल बरामद

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले की राजिम पुलिस ने नाकाबन्दी कर अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से लाखों का माल बरमाद किया है, वहीं युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

दरअसल, मुखबिर से सूचना मिलने पर चौबेबांधा तिराहा राजिम में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई। इसी दरमियान उड़ीसा से रायपुर की ओर से जा रही बालाजी अस्पताल रायपुर लिखे हुये एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 को रोका गया। इस दौरान एंबुलेंस वाहन में युवकों ने पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वहीं जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें से अवैध गांजा प्राप्त हुआ, जिसपर आरोपियों द्वारा कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किए गए। पुलिस को फौरन कार्रवाई करते हुए सोमनाथ गोंड पिता मानसाय गेांड उम्र 27 साल साकिन ग्राम शोभापारा पोस्ट जोडींगा थाना रायघर जिला नवरंगपुर उडीसा एवं चालक जितेन्द्र कुमार भीमगज पिता मस्तराम भीमगज जाति महार उम्र 36 साल साकिन ग्राम उमरपोटी थाना रानीतराई जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों को उनके कब्जे में रखे दो बैगो के 07 पैकेटो का कुलग 30.500 किलोग्राम गांजा परिवहन करते पाया गया एवं दो नग एंड्रॉयड मोबाइल कीमत करीबन 10हजार रुपये, एक सफेद रंग की एंबुलेंस मारूति इको क्रमांक सीजी 04 एचडी 8581 कीमति करीबन 200000/- रुपये कुल कीमति 5,15,000 रुपये को उनके कब्जे से बरामद किया गया। फिलहाल, पुलिस ने आरोपीगणों के विरुद्व नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिसंमत कार्रवाई कर आरोपीगणों द्वारा धारा 20 (ख) NDPS Act का अपराध घटित करना पाये जाने से रविवार दिनांक 01-05-2022 को गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.