
हल्द्वानी: हल्दुचौड़ क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का आतंक बना हुआ है. हाथी शाम होते ही जंगलों से निकल कर गांव में पहुंच जाते हैं और जमकर उत्पात मचा रहे हैं.
ऐसे में लोगों को जानमाल का भी खतरा बना हुआ है. वहीं देर रात हाथियों का झुंड हल्द्वानी लालकुआं राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया. जिसकी वजह से हाईवे के दोनों तरफ काफी देर तक लम्बा जाम लगा रहा.