Nationalराज्य

तमिलनाडु में पटाखा इकाई विस्फोट में चार की मौत

चेन्नई। तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिले के तरंगमबाड़ी तालुक के थिलायाडी गांव में बुधवार को एक पटाखा निर्माण इकाई एवं गोदाम में विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 15:30 बजे गोदाम एवं पटाखा बनाने वाली इकाई में आग लगने के बाद हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए।

प्रारंभिक रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट से गोदाम क्षतिग्रस्त हो गया। यह तुरंत पता नहीं चल सका कि मलबे के नीचे कितने लोग फंसे हुए हैं।

यहां पुलिस मुख्यालय में प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि विस्फोट में चार लोग मारे गए। घटना में घायल हुए लोगों की सही संख्या का पता लगाया जा रहा है। विस्फोट के बाद वहां भीषण आग लग गई, जिसने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले गए।

अंतिम सूचना मिलने तक आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी थीं। इस रामदास नाम की पटाखा इकाई में फैंसी और देशी पटाखे बनाए और बेचे जाते हैं।

Leave a Response