
कोटद्वारः यमकेश्वर विधानसभा के डाडामंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह चरमरा गई है. कभी स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर नहीं तो कभी दवाइयां नहीं.
ऐसे में ग्रामीणों को इलाज के लिए कोटद्वार बेस अस्पताल का रुख करना पड़ रहा है. पूर्व विधायक शैलेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अगर क्षेत्र में जल्दी ही स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो वो जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे.