
मेरठ: अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. इस बीच पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले एक पूर्व दंपति परिवार के पास ईटीवी भारत पहुंचा और रिजॉर्ट की एक्स मैनेजर से एक्सक्लूसिव बात की. एक्स मैनेजर ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य की काली करतूतों का चिट्ठा खोल कर रख दिया है.
रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने बताया कि वनंत्रा रिजॉर्ट पुलकित आर्य की अय्याशी का अड्डा हुआ करता है. रिजॉर्ट में लड़कियां भी आती थीं. लेकिन रिजॉर्ट में उनका रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था. रसूखदार ग्राहकों की शराब तक पुलकित चोरी करता था. रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़कियों के लिए पुलकित गलत नीयत रखता था. पुलकित मेरे (एक्स मैनेजर) ऊपर गलत नीयत रखता था. मैं किसी तरह अपने पति के साथ जान और इज्जत बचाकर भाग आई. एक्स मैनेजर ने बताया कि वनंत्रा रिजॉर्ट उनके लिए सुरक्षित नहीं था. हर समय इज्जत जाने का खतरा बना रहता था.
रिजॉर्ट में ना केवल भारी मात्रा में शराब आती थी, बल्कि सुल्फा, गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे. पुलकित आर्य के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किया जाता था. अलग-अलग तरह की लड़कियां यहां पर आती थीं. वह गेस्ट के रूम में ही रुकती थीं. पुलकित आर्य उनके बारे में कोई भी जानकारी नोट नहीं करने देता था.
बाहर की लड़कियों के साथ मजे कराता का पुलकित: बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि पीछे तेज आवाज में कई बार डीजे में डांस होता था. लड़की लड़के एक साथ डांस करते थे, जो लड़कियां दूसरे कस्टमरों के लिए बुलाई जाती थी उसके साथ पुलकित भी एंजॉय करता था. पुलकित का ये लगभग रोज का रूटीन था. वो हाईफाई ग्राहकों की शराब भी चुराता था. जब ग्राहक शिकायत करता था तो वो स्टाफ के सिर पर सारा दोष मढ़ देता था.