
हल्द्वानी: उत्तराखंड में सोमवार को मतदान समाप्त हो चुका है. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत मतदान समाप्त होने के बाद मंगलवार को काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं. हरीश रावत आज सुबह काफी देर से बिस्तर से उठे. जिसके बाद उन्होंने पूजा-पाठ के साथ अपनी दिन की शुरुआत की. इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे. इसके बाद हरीश रावत ने अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया.
हरीश रावत ने कहा कि चुनाव समाप्त हो चुका है, लेकिन अब आगे बड़ी जिम्मेदारियां हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से जो वादे किए हैं, उनको पूरा करना बड़ी जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने कांग्रेस पर विश्वास किया है, ऐसे में कांग्रेस जनता से किए सभी वादों को पूरा करेगी.
इसके अलावा लालकुआं से अपने जीत के मार्जिन पर उन्होंने कहा कि वह लालकुआं सीट से जीत रहे हैं और वहां की जनता उनको जिता रही है.