
नैनीताल/पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में शराब पीने से मना करने पर दो युवकों पर चाकू से हमला करने के आरोपी पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात को झूलाघाट के गेठीगड़ा में सड़क पर शराब पी रहे उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों ने दो स्थानीय युवकों पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इसके बाद हमलावर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर झूलाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों युवकों दीपक भट्ट और प्रशांत धामी को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल दीपक की मां श्रीमती मंजू भट्ट की तहरीर पर झूलाघाट पुलिस ने धारा 147/148/149/307/504 के तहत अभियोग पंजीकृत
कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पांचों आरोपी उप्र के रहने वाले हैं। इनमें एक किशोर भी शामिल है।
आरोपियों में बादल कुमार तथा मोहित मलकानिया निवासीगण कासिमपुर खेड़ी थाना रमाला, जिला बागपत, उप्र, प्रदीप कुमार एवं विशाल कुमार निवासीगण लिसाड़ थाना सामली जिला सामली, उप्र शामिल हैं। इनके अलावा एक किशोर भी है।
बताया जा रहा है कि आरोपी सड़क पर बैठ कर शराब पी रहे थे और जब उनसे हटने के लिए कहा तो आरोपियों ने युवकों पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।