
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है. यहां से मौसम की पहली बर्फबारी की कई तस्वीरें सामने आई हैं.

उत्तरी कश्मीर के माछिल घाटी के कई ऊंचाई वाले इलाकों में रात से हो रही हल्की बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर में ओढ़ लिया है.

बर्फबारी के कारण यहां तापमान में भी भारी गिरावट आई है. गुलमर्ग में भी मौसम की पहली बर्फ पड़ना शुरू हो गया है. चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है.

कश्मीर घूमने आए पर्यटकों के लिए कश्मीर में नजारा पहले से भी ज्यादा खूबसूरत हो गया है. स्थानीय लोगों के साथ यात्री भी पहली बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं.

यहां ऊंचाई वाले इलाकों में रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग, बांडीपोरा में गुरेज, कुपवाड़ा में माछिल, तंगदार और गांदरबल के सोनमर्ग में बुधवार देर रात तक हल्की बर्फबारी हुई.

जिन इलाकों में बर्फबारी नहीं हुई वहां लगातार बारिश का दौर जारी रहा. हालांकि, लोगों को इस दौरान आवाजाही में भी हल्की परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभान का कहना है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों में अगले 7-10 दिनों तक किसी भी बड़े हिमपात का कोई पूर्वानुमान नहीं है.