

मुंबई : मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रविवार को बड़ा हादसा होने से टला. एयरपोर्ट पर एक विमान के पास एक गाड़ी में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि वाहन विमान को खींचने के लिए लाया गया था. इस दौरान उसमें आग लग गई. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वाहन में आग लगने के बाद एयरपोर्ट की फायर टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे बड़ा हादसा टल गया.

जानकारी के अनुसार, यह घटना दोपहर एक बजे हुई. एक विमान को खींचने वाले एयरक्राफ्ट टग में प्लेन के पास आग लग गई. इस समय विमान में 85 लोग सवार थे, जिन्हें गुजरात के जामनगर जाना था.
आग लगने की घटना के समय वाहन के पास एयर इंडिया की फ्लाइट खड़ी थी. लेकिन विमान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी यात्री सुरक्षित हैं.