Hope

अलकनंदा नदी में कूड़ा डालने पर गौचर के अधिकारी पर FIR दर्ज

चमोली: गौचर नगरपालिका (Gauchar Municipality) के वाहन द्वारा अलकनंदा नदी में कूड़ा (garbage in alaknanda river) डाले जाने का असर देखने को मिल रहा है. गौचर के निकट ऋषिकेश-कर्णप्रयाग राजमार्ग (Rishikesh-Karnprayag Highway) के खड्ड साइड में अलकनंदा नदी में कूड़ा डाले जाने को लेकर गौचर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है.

राजस्व विभाग व लोनिवि ने इसके लिए प्रथम दृष्टया अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका गौचर जिम्मेदार ठहराया है. विभाग का कहना है कि उनके द्वारा कूड़ा निस्तारण का समुचित प्रबंध किए बिना ही कचरा सीधे नदी में फेंका जा रहा था, जिससे उनका यह कृत्य गंदगी, दुर्गंध व संक्रमण फैलाना, जल को प्रदूषित करना और लोक न्यूसेंस के साथ-साथ वायु प्रदूषण से संबंधित अपराध भी है. उनके इस अपराधों के लिए दोषियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की गयी है.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.