
हल्द्वानी: नगर के जाने-माने डॉक्टर वैभव कुच्छल से फोन पर तीन करोड़ की रंगदारी मांगने (3 crore rupees extortion case) के मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने उत्तर प्रदेश हापुड़ से एक आरोपी और उसके 10 साल के बच्चे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल, पुलिस अभी मामले का खुलासा नहीं कर पाई है लेकिन सवाल खड़ा हो रहा है कि 10 साल का बच्चा फोन से 3 करोड़ की रंगदारी क्यों मांगी?
क्या था मामला: शहर के रामपुर रोड पर डॉ. वैभव कुच्छल का गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हास्पिटल एवं आवास है. डॉ. वैभव को नौ मई की शाम करीब छह बजे उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आई पहली बार आवाज सुनने में लगा कि कोई बच्चा बात कर रहा है. दोबारा कॉल कर धमकाते हुए तीन करोड़ की डिमांड की गई. वहीं, रकम न देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी दी गई. जिसके बाद डॉ. वैभव ने हल्द्वानी कोतवाली में रंगदारी का मुकदमा दर्ज कराया है.
वहीं, पुलिस इस बात की तस्दीक कर रही है कि बच्चे ने कॉल आखिर कैसे किया. क्या पहले बच्चे का परिवार डॉक्टर के पास इलाज करवाने आया था. बच्चे को डॉक्टर का नंबर कहां से मिला और इस तरह से उसने धमकी क्यों दी. एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पूछताछ की जा रही है पूछताछ के बाद ही आगे इसमें कुछ जानकारी और दी जाएगी.