
राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम(National Blindness Control Program) के अंतर्गत स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने आज 37वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का विधिवत शुभारम्भ (37th National Eye Donation Fortnight begins) किया. इस दौरान उन्होंने नेत्रदान के लिये खुद को संबंधित पोर्टल पर पंजीकृत कर नेत्रदान के लिए शपथपत्र भी भरा. उनके साथ ही मेयर देहरादून सहित एक दर्जन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नेत्रदान के लिये पंजीकरण कर शपथपत्र भरा.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा वर्तमान में राज्य में मात्र तीन नेत्र बैंक हैं. निकट भविष्य में प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं बड़े अस्पतालों में भी नेत्र बैंक की स्थापना की जायेगी. प्रदेश में भी नेत्रदान के लिये कार्ययोजना बनाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा जल्द ही प्रदेशभर में नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन कर इस साल एक लाख मोतियाबिंद के रोगियों का निःशुल्क ऑपेशन कर चश्मे भी वितरित किये जाएंगे.
धनसिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुये कहा वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त उत्तराखंड के लिये भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा कुष्ठ रोग निवारण, धुम्रपान निषेध एवं तम्बाकू मुक्त उत्तराखंड, संस्थागत प्रसव बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड बनाने, जच्चा-बच्चा टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, राजकीय अस्पतालों में निःशुल्क पैथौलॉजी जांच एवं दवा वितरण, शिशु एवं मातृ मृत्युदर घटाने सहित अनेक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं.