
DJLIY»F¢MXÑZMX ´FSdÀFS ¸FZÔ A´F³Fe d½Fd·F³³F ¸FF¦FFZÔ IYFZ »FZIYS ²FS³FF ´FiQVFʳF IYS°FZ EÀFÀFe-EÀFMXe RZYOSZVF³F IZY ÀFQÀ¹F QFÔE ÀFZ ²F¸FZËýi VFFW, ¶FF¶Fì»FF»F, ÀFeE»F ·FFS°Fe, ¶Fìdð ÀFF¦FSÜ
उत्तरकाशी : एसीसी-एसटी कार्मिकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर उत्तराखंड एससी-एसटी इंपलाइज फेडरेशन ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही उत्तरकाशी में जुलूस भी निकाला और जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
फेडरेशन के जनपदीय अध्यक्ष सीएल भारती ने बताया कि कार्मिकों की पदोन्नति में आरक्षण, सीधी भर्ती में रोस्टर की समीक्षा किए जाने की मांग प्रमुख। इसके साथ शासन की ओर से गठित टीम की रिपोर्ट जब तक नहीं आती है, तब तक 2001 में निर्धारित रोस्टर के आधार पर ही सीधी भर्ती की जाए। उन्होंने कहा कि तीन जनवरी को फेडरेशन के सभी सदस्य देहरादून में जुलूस प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर महासचिव राकेश कोहली, धर्मेंद्र शाह, बुद्धि सागर, बाबूलाल, रामलाल, राकेश कुमार, उदय कोमल कुमार आदि मौजूद थे।