
अल्मोड़ा: प्रमोशन में आरक्षण के विरोध में कर्मचारियों में आक्रोश है. ऐसे में नाराज कर्मचारियों ने ओबीसी-जरनल एम्प्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले विशाल रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरक्षण को खत्म नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेने को मजबूर होंगे.
उत्तराखंड ओबीसी-जरनल एम्प्लॉइज एसोसिएशन के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ पूरे शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि प्रमोशन में आरक्षण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यह संविधान द्वारा प्रदत्त समानता के अधिकार के खिलाफ है.