
Union Budget EV Subsidy: संसद में बजट पेश करते हुए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान किया है. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी पर टैक्स घटा दिया है. बैटरी पर टैक्स कम होने से इलेक्ट्रिक गाड़ियों के दाम भी घट जाएंगे. ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए 35,000 करोड़ रुपए के फंड की भी बात की गई है. बता दें कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बैटरी बहुत महंगी होती है, इसी वजह से ईवी गाड़ियों के दाम काफी ज्यादा रहते हैं. इस कदम से सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोत्साहन देने की पॉलिसी को बढ़ावा मिलेगा.
ग्रीन एनर्जी के लिए 35,000 करोड़
सरकार ग्रीन एनर्जी की ओर बढ़ने के लिए काफी कोशिश कर रही है. इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर सब्सिडी के अलावा सरकार बायो फ्यूल, हाइड्रोजन जैसे फ्यूल विकल्पों को भी आगे बढ़ाने पर काम कर रही है. 2070 तककार्बन न्यूट्रैलिटी के लिए भी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बजट स्पीच में फाइनेंस मिनिस्टर ने ग्रीन प्रोजेक्ट को सपोर्ट करने के लिए 35,000 करोड़ रुपए फंड का प्रावधान किया गया है.