

देहरादून: देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड में भी इस नई नीति को लागू करने की तैयारी लगभग अंतिम चरण में चल रही है. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत केंद्र की भाजपा सरकार अब स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा तक भारतीय के पौराणिक पारंपरिक ज्ञान को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है.
इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की एक सिलेबस कमेटी तैयार की गई है. इस कमेटी ने प्रथम चरण में एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. इसकी प्रारम्भिक रिपोर्ट प्रेजेन्टेशन के साथ शिक्षा मंत्री को सौंप दी गई है. अभी वैदिक गणित और वेद उपनिषद को उच्च शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने के लिए फाइनल रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

वहीं, इसके तहत एक सिलेबस कमेटी भी बनाई गई है. रावत ने कहा उत्तराखंड देश का पहला राज्य होगा, जो नई राष्ट्रीय नीति को अपने राज्य में लागू करेगा. बता दें, राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्री प्राथमिक में बाल वाटिका कक्षाएं शुरू कर लागू किया जाएगा. इसके बाद प्राथमिक और माध्यमिक और उच्च शिक्षा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू किया जाएगा.