
कर्णप्रयाग : पिछले कई दिनों से कर्णप्रयाग, पोखरी सहित पिडरघाटी के जंगलों में सुलग रही आग शुक्रवार को रिमझिम बारिश के बाद बुझ गई है। इससे वन विभाग ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही वातावरण में फैली धुंध भी हट गई है। हालांकि क्षेत्र में शाम को बारिश व आंधी के बाद बिजली की आंखमिचौनी से उपभोक्ता परेशान रहे।
कर्णप्रयाग, नंदप्रयाग के मोणा सहित पोखरी विकासखंड के नागनाथ रेंज, उज्ज्वलपुर के जंगलों के साथ ही नारायणबगड़ के कौब गांव के जंगलों में लगी आग भी बारिश के बाद बुझ गई है। व्यापार मंडल अध्यक्ष जयवीर सिंह ने कहा कि कौैब, लेगुना, नारायणबगड़ बाजार के ऊपरी क्षेत्र में जंगल आग से धधक रहे थे। वन विभाग संसाधनों के अभाव में कुछ नहीं कर पा रहा था। ऐसे में शुक्रवार को हुई बारिश से वन कर्मियों और ग्रामीणों को राहत मिली है।