
सोमेश्वर (अल्मोड़ा)। सोमेश्वर तहसील क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से पेयजल संकट गहरा गया है। स्थानीय लोगों को प्राकृतिक जल स्रोतों से पेयजल की व्यवस्था करनी पड़ रही है। सोमवार को स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने पेयजल की मांग के लिए प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि तहसील क्षेत्र के भनरगांव, कनराबुंगा, पाटिया, नेनोली और पातलीबगड़ आदि गांव में कुछ दिन से पेयजल संकट गहरा गया है। गांवों में पिछले दस साल से पेयजल का संकट बना है लेकिन प्रशासन और पेयजल विभाग ने कभी इस समस्या का समाधान करने का प्रयास नहीं किया। प्रदेश सरकार ने गांव के लिए पेयजल योजना बनाई है लेकिन उसका भी ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। पेयजल समस्या से गुस्साए ग्रामीणों ने सोमवार को युवा नेता शमशेर आर्यन के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि चुनाव के समय ग्रामीणों से कई तरह के वादे किए गए थे लेकिन अब पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा भी ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। अगर जल्द पेयजल समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।