
नई दिल्ली : भारत में निर्मित डोर्नियर 228 (Dornier 228) ने मंगलवार को पहली कामर्शियल उड़ान भरी। स्वदेशी विमान डोर्नियर 228 के संचालन का जिम्मा एलाइंस एयर को दिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया औरकिरेन रिजिजू ने भी इसकी सवारी की। सिंधिया ने उड़ान की कुछ तस्वीरें ट्वीट भी की हैं।
बता दें कि अभी तक डोर्नियर विमानों का प्रयोग सैन्य बलों द्वारा ही किया जाता रहा है। फरवरी में इस विमान के लिए एलायंस एयर ने हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से समझौता किया था। आपको बताते हैं कि इस स्वदेशी विमान की खासियत क्या है…
डोर्नियर 228 की खासियत?
- ये विमान एक बार में 17 यात्रियों को ले जा सकता है
- पहली कामर्शियल उड़ान असम के डिब्रूगढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच थी
- डोर्नियर 228 दिन और रात में भी उड़ान भर सकता है
- छोटे रनवे पर टेक आफ और लैंडिंग की क्षमता
एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि उत्तर पूर्व के राज्यों को वायुमार्ग से जोड़ने के लिए आवागमन सुगम करने और संपर्क बढ़ाने के लिए इस विमान की उड़ान असम के डिब्रगूढ़ और अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट के बीच शुरू की जा रही है।