
उत्तरकाशी: एक बार फिर डीएम के औचक निरीक्षण में जनपद की दम तोड़ती स्वास्थ्य सेवाओं और बदहाल शिक्षा व्यवस्था की तस्वीर सामने आई है.
बता दें मंगलवार को डीएम डॉ. आशीष चौहान ने डुंडा तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई खामियां निकल कर सामने आईं.
डीएम ने जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा का निरीक्षण किया. तो वहां पर ओपीडी व्यवस्थाओं में खामियों के साथ दवाइयों का स्टॉक नहीं था.
पीएचसी में कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे, जिस पर डीएम ने अस्पताल के स्टोर रूम को सीज कर दिया. डीएम ने अस्पताल के सम्बंधित कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं.