
रुद्रप्रयाग [ दिलवर सिंह बिष्ट]: क्रिसमस व नववर्ष आने वाले पर्यटकों के स्वागत एवं सुविधा हेतु यात्रा व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु जिलधिकारी के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी अरविंद पांडेय द्वारा अपने कक्ष में अधिकारियों की बैठक ली गई।
बैठक लेते हुय अपरजिलाधिकारी ने पर्यटकों को ससमय पानी, बिजली, परिवहन, आवास आदि की उचित व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये। समस्त उपजिलाधिकारी को संबंधित पुलिस उपाधीक्षक के साथ लॉ एंड आर्डर की व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में आर आई परिवहन रोमेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि सड़क पर बर्फ होने की स्थिति में वाहन चलाते हुए पर्यटक एन्टी लॉक्ड ब्रेकिंग सिस्टम युक्त तथा 4×4 वाहन का प्रयोग करें। कभी भी पुराने या घिसे टाॅयर का वाहन में प्रयोग न करें तथा अकेले यात्रा करने से बचें व कुशल चालक को साथ रखें।
वाहन को धीमी गति व एक समान गति पर ही चलायें । वाहन को सड़क के मध्य चलाने की कोशिश करें। साइड में वाहन चलाने से वाहन फिसल कर पहाड़ी या खाई की तरफ ज्यादा जाने की सम्भावना होती है।
अगर वाहन साइड में खाई /पहाड़ की तरफ फिसल जाता है, तो पुराना कम्बल या ऊनी वस्त्र पहिये के नीचे लगाकर उसे सड़क के मध्य लाने की कोशिश करें। अगले पहियों पर लोहे की चैन बांधकर भी बर्फ पड़ी सड़क पर वाहन चला सकते है।
ढलान वाली सड़क पर जहां बर्फ पड़ी है, वहां रिवर्स गियर में क्लच दबाकर वाहन चलायें तथा रोकने की स्थिति में क्लच छोड दें।
वाहन अपने आप रूक जायेगा जिससे आपको ब्रेक लगाने की आवश्यकता नही है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक स्वपन कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज दास, सहायक अभियंता अजय थपलियाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।