
देहरादून: डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सिडकुल घोटाले की जांच कर रहे एसआईटी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सिडकुल घोटाले की एसआईटी जांच की समीक्षा की. एसआईटी जांच में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.
डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने जांच की धीमी गति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने लंबित 25 फाइलों की समीक्षा की और जांच में तेजी लाते हुए एक हफ्ते के भीतर सभी फाइलों को उनके कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए.
दरअसल, साल 2012 से 2017 तक सिडकुल में निर्माण कार्यों में हुए घोटाले की एसआईटी जांच हो रही है. तकनीकी पेचों की वजह से जांच में अड़चनें आ रही हैं. अब जांच की धीमी गति पर डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने समीक्षा बैठक में एसआईटी टीम को अधूरी जांच को दिए गए समय में पूरा करने के निर्देश दिये.