
हरिद्वार: आज कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है और इस दिन का हिन्दू धर्म के लोगों के लिए खास महत्व है. कार्तिक मास की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा कहा जाता है.
वहीं कार्तिक पूर्णिमा का शैव के साथ ही वैष्णव दोनों ही समुदायों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. वहीं धर्मनगरी में सुबह से मंदिरों और गंगा घाटों पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. लोगों ने सुख-समृद्धि के लिए पूजा-अर्चना की.
श्रद्धालु सुबह से गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. माना जाता है कि इस दिन गंगा स्नान के बाद पूजा करने से भक्तों के सारे मनोरथ पूरे होते हैं.
मान्यता है कि इस दिन शिव जी ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था और विष्णु जी ने मत्स्य अवतार भी लिया था. इसी दिन गुरुनानक देव का जन्म भी हुआ था इसलिए इसको प्रकाश और गुरु पर्व के रूप में भी मनाया जाता है.