
देहरादून : देहरादून की मानविका जैन ने दिल्ली में आयोजित स्टार मिस उत्तराखंड टीन इंडिया का खिताब जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से 60 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे।
मोहित नगर निवासी मानविका जैन श्री राम सेंटेनियल स्कूल में 10वीं की छात्रा हैं। माता मोनिका गृहणी जबकि पिता मुदित जैन सेलाकुई स्थित हिमालयन कैप्सकोन इंडस्ट्रीज में पैकेङ्क्षजग इकाई के स्वामी हैं। मोनिका ने बताया कि स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की ओर से दिल्ली में 21 जून से पांच दिनों तक एंटरटेनमेंट और फैशन की दुनिया की नामचीन हस्तियों ने प्रतिभागियों का विभिन्न सत्रों में ग्रूङ्क्षमग किया। 26 जून को ग्रैंड फिनाले में मानविका ने यह खिताब जीता। उन्होंने बताया कि फोन और इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बधाई का दौर जारी है। माडङ्क्षलग के अलावा क्रिकेट, संगीत का शौक रखने वाली मानविका का सपना आगे फैशन माडल के साथ फिल्मों में जाने का है।