National

तमिलनाडु के इस कॉलेज में कोरोना विस्फोट! 30 छात्र कोविड पॉजिटिव

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण पैर पसार रहा है. तमिलनाडु के तूतीकोरिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Tuticorin Government Medical College) में एक साथ 30 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए है. फिलहाल सभी छात्रों की हालत स्थिर है और उनका इलाज चल रहा है.

दरअसल, तूतीकोरिन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज लगभग 200 छात्रों का कोरोना वायरस टेस्ट किया गया था. जिसमें से 30 छात्र की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई. छात्रों में कोविड-19 के मामूली लक्षण थे लेकिन किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. हांलाकि, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनका इलाज चल रहा है. साथ ही अन्य छात्रों को संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. छात्रों को फेस मास्क या फेस शील्ड, हैंड सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग आदि का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण
24 जून को तमिलनाडु में 1359 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. 19 फरवरी के बाद राज्य में एक दिन आने वाले यह सबसे ज्यादा मामले हैं. वहीं, गुरुवार को नए कोविड-19 मामलों की संख्या 1,063 थी. वहीं चेन्नई, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और कोयंबटूर में अधिकांश मामले सामने आए. चेन्नई में, 616 मामलों की पहचान की गई, इसके बाद चेंगलपेट में 266 नए मामले और कोयंबटूर में 64 मामले हैं. 24 जून को राज्य में कुल 5912 एक्टिव केस थे.

बता दें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 15,940 नए कोरोनोवायरस संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले दिन के मुकाबले इनमें गिरावट देखी गई है. शुक्रवार को देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17,336 थी. मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के कारण कुल 20 लोगों की जान चली गई है. COVID-19 के कारण नई मौतों के साथ, देश में अब कोरोनावायरस से मरने वालों की कुल संख्या 5,24,974 हो गई है.

Leave a Response

etvuttarakhand
Get the latest news and 24/7 coverage of Uttarakhand news with ETV Uttarakhand - Web News Portal in English News. Stay informed about breaking news, local news, and in-depth coverage of the issues that matter to you.