
चेन्नई, एएनआइ। देश भर में एक बार फिर कोरोना (Coronavirus) के मामले में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से देश में लगभग दो हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। इसी बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्वास्थ्य सचिव डा जे राधाकृष्णन ने डीएमएस परिसर में वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव डा जे राधाकृष्णन ने बताया कि अब तक हमने 1,420 लोगों का टेस्ट किया है, जिनमें से IIT-मद्रास के 55 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। सभी पोजिटिव मरीजो में हल्के लक्षण हैं और उनकी हालत स्थिर है। तमिलनाडु में अब तक XE वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है।
तमिलनाडु में नहीं मिला XE वैरिएंट का कोई केस
दरअसल, IIT-मद्रास में कोरोना से संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य सचिव डा जे राधाकृष्णन ने बताया कि हमने एक आइसोलेशन सुविधा भी बनाई है, जिसका प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है। निश्चित रूप से यह एक क्लस्टर है, लेकिन हमने यह सुनिश्चित किया है कि यह बड़े पैमाने पर बाहर न फैले। फिलहाल तमिलनाडु में अब तक XE वैरिएंट का कोई केस नहीं मिला है, जो एक राहत की खबर है।