
पिथौरागढ़: कांग्रेस की सीमांत बचाओ पैदल यात्रा रविवार से शुरू हो गई हैं. कांग्रेस विधायक हरीश धामी के नेतृत्व में यात्रा का आगाज मदकोट से हुआ. 118 किलोमीटर की पैदल यात्रा का समापन 18 दिसंबर को पिथौरागढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में होगा.
कांग्रेस ने रैली के माध्यम से प्रदेश सरकार पर बॉर्डर इलाकों की उपेक्षा का आरोप लगाया हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि डिजिटल इंडिया के दौर में राज्य के बॉर्डर इलाकों में एक अदद मोबाइल सेवा तक नहीं हैं.