
कोटद्वार: ब्लॉक दुगड्डा के ग्राम सभा बल्ली में पिछले 2 सप्ताह से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है. वहीं जल संस्थान पानी की समस्या से अनजान बना हुआ है. लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों से लेकर विधायक तक से शिकायत की, लेकिन अभी तक पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है.
लोग एक से दो किलोमीटर पैदल चलकर दूसरे गांव से पानी लाने को मजबूर हैं. पानी की समस्या के कारण लोगों के रोजमर्रा के कामों पर भी असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की, ग्राम प्रधान ने जल संस्थान के अधिकारियों से लेकर विधायक तक के दरवाजे खटखटाये, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.